मोहन थानवी का नाटक “लत” ( टांग ) राज्य स्तर पर द्वितीय

मोहन थानवी
बीकानेर । राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय नाटक प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार 31/12/18 को जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता में बीकानेर के मोहन थानवी के नाटक “लत” को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है । पुरस्कार स्वरूप थानवी को 2500रु अकादमी की ओर से शीघ्र आयोज्य पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे । यह जानकारी राजस्थान सिंधी अकादमी के सचिव ईश्वरलाल मोरवानी ने थानवी को प्रतियोगिता परिणाम प्रेषित कर दी है। थानवी के दस से अधिक नाटक और एक दर्जन से अधिक कहानियां पुरस्कृत हैं। हिंदी, सिंधी और राजस्थानी में सतत सृजनरत थानवी के उपन्यास और कविता संग्रह भी काफी चर्चित हैं। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर के श्री गोपाल का नाटक वसीयत प्रथम तथा जयपुर के ही सुरेश सिंधु का नाटक तृतीय घोषित किया गया है। अ भा स्तर पर अहमदाबाद के जेठो लालवानी का नाटक सिंधी शूरवीर नारियूं प्रथम, जयपुर के रमेश रंगानी का नाटक बे औलाद द्वितीय व अहमदाबाद के हूंदराज बलवानी का नाटक किचरो तृतीय रहा है।
– श्याम आहूजा,
संगठन मंत्री
सिंधी साहित्य समिति बीकानेर
मो 9521401100

error: Content is protected !!