बीकानेर,। पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-२०१९ क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम मरूनायक क्लब और दुसरा मैच बीजीसी यंग स्टार बनाम बीआरसी क्लब के मध्य खेला गया। आयोजकों ने बताया कि अतिथि के रूप में जेपी व्यास, राजेन्द्र शर्मा, अनुराग हर्ष, मनोज व्यास, कपिल नारायण पुरोहित, कुंजबिहारी पुरोहित, रामजी जोशी, फारूक पठान, रवि पुरोहित, गोविंद पुरोहित उपस्थित रहे।
बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम मरूनायक क्लब
प्रतियोगिता के चौथे दिन के बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम मरूनायक क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें बीजीसी लिटिल चैम्प ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित १६ ओवरों में १७५ रनों का स्कोर ५ विकेट खोकर बना दिया। बीजीसी लिटिल चैम्प से श्रीकांत ने प्रतियोगिता का दुसरा शतक लगाते हुवें ४८ गेेंदो में ११ छक्के और ६ चोकों की मदद से १०० रन बनाए। विनय ने ३२ रनों का योगदान दिया। १७६ रनों का पिछा करने उतरी मरूनायक क्लब निर्धारित १६ ओवरों में १०८ रन ही बना पाई और बीजीसी लिटिल चैम्प ने यह मैच ६९ रनों से जीत लिया। श्रीकांत को शानदार बल्लेबाजी की वजह से मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
बीजीसी यंग स्टार बनाम बीआरसी क्लब
दुसरा मैच बीजीसी यंग स्टार बनाम बीआरसी क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें बीआरसी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित १६ ओवरों में
९ विकेट गवाकर १०६ रन बनाए। जिसमें गोकुल ने ३० रनों का योगदान दिया।
१०७ रनों का पिछा करने उतरी बीजीसी यंग स्टार ने ९ विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। बीजीसी यंग स्टार के गोपाल बिस्सा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और ३ विकेट हासिल किये। गोपाल बिस्सा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।