फिरोज़ खान
बारां 7 जनवरी । किशनगंज ब्लॉक के रामपुर टोंडिया के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को दिसंबर माह का गेंहू अभी तक भी नही मिला है । इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । टोंडिया निवासी बिहारी, बतूल, सीमा, रामसुखी, जसोदा, लालजी, समीर, मोहन, रतनलाल, अनिता ने बताया कि डीलर द्वारा दिसंबर माह का गेंहू का वितरण अभी तक भी नही किया है । जबकि जनवरी माह चालू हो गया है । उन्होंने बताया कि डीलर द्वारा पहले तो रामपुर टोंडिया मुख्यालय पर ही सामग्री का वितरण किया जाता था । अब इस गांव के उपभोक्ताओं को अन्य गांव गोरधनपुरा में सामग्री लेने जाना पड़ता है । वही उन्होंने बताया कि डीलर की पत्नी ही सामग्री का वितरण कर रही है । जबकि डीलर को वितरण करना चाहिए । मगर ऐसा नही हो रहा है । उसकी पत्नी से उपभोक्ता कुछ कहने के भी नही है । जनकपुर के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को भी दिसंबर माह का गेंहू नही मिला है । उपभोक्ता पन्नालाल सहरिया ने बताया कि दिसंबर माह का गेंहू जनकपुर के कुछ लोगो को ही मिला है । बाकी सैकडो उपभोक्ताओं वंचित है । जाग्रत महिला संगठन की कौशल्या बाई ने बताया कि डीलर पहले तो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वितरण करता था । मगर उपभोक्ताओं को डीलर के घर गोरधनपुरा में ही वितरण करता है । वहाँ भी इसकी पत्नी ही वितरण करती है । इस कारण आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस डीलर की कार्यप्रणाली से राशनकार्ड उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है । उन्होंने मुख्यालय पर राशन सामग्री वितरण की मांग की है ।
