हर्ष को मिलेगा यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैण्ड का विशिष्ट भूतपूर्व छात्र पुरस्कार

यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रोफेसर ओके हर्ष होगें पहले भारतीय

Harshwith Wife-Aruna
बीकानेर, 7 दिसम्बर 2018। बीकानेर की धरती पले बढे प्रोफेसर ओम कुमार
हर्ष का नाम आॅस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आॅफ न्यू इंग्लैण्ड मेें वर्ष
2018 का विशिष्ट भूतपूर्व छात्र पुरस्कार हेतु घोषित किया गया है। यह
पुरस्कार यूएनई द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
ख्याति प्राप्त दो से तीन भूतपूर्व विशिष्ट छात्रों का प्रदान किया जाता
है। प्रोफेसर हर्ष के करीबी विनय थानवी ने बताया कि इस वर्ष आॅस्ट्रेलिया
के आर्मिडेल शहर में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रो. ओके हर्ष पहले
भारतीय होगें। प्रो. ओके हर्ष ने पुरस्कार की घोषणा के पश्चात यूएनई
प्रबंधन का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि अध्ययन के दौरान यूएनई
परिसर में बिताया गया एक एक पल यादगार है। हर्ष के अलावा यूएनई द्वारा यह
पुरस्कार पाकिस्तान के गृह विभाग की निदेशक को भी दिया जा रहा है।
प्रोफेसर हर्ष ने यूएनई से चार शोध डिग्रीयाँ एवं पीएचडी की उपाधि हासिल
कि हुई है। साथ ही प्रोफेसर हर्ष का कम्प्यूटर विज्ञान क्षेत्र में लगभग
40 वर्ष का पाँच देशों में बहु-विषयक अकादमिक कैरियर रहा है। उल्लेखनीय
है कि प्रोफेसर ओमकुमार हर्ष वर्तमान में सहारनपुर की ग्लोकर
विश्वविद्यालय में अतिरिक्त उप कुलाधिपति पद पर आसीन है।

error: Content is protected !!