कैंसर व अन्य जटिल रोगों के बचाव की पुस्तक आयुष्मान भव का विमोचन

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा के भारत विकास परिषद भवन पर गुरूवार को आयोजित हुए रक्त जांच शिविर के दौरान नवग्रह आश्रम के हंसराज चैधरी ने कैंसर से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। परिषद के सचिव बलवंत राय लड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरसीएम चेयरमैन त्रिलोकचंद छाबड़ा ने कहा की उत्तम खानपान एवं सुव्यवस्थित विचार से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. डी एल कास्ट ने सुव्यवस्थित जीवन एवम आचरण पर प्रकाश डाला। परिषद के रीजनल अध्यक्ष शांतिलाल पानगड़िया सहित अतिथियों ने नवग्रह आश्रम मोतीबोर का खेड़ा के संचालक हंसराज चोधरी द्वारा प्रकाशित आयुष्मान भव पुस्तक जिसमें विभिन्न जड़ी बूटियों की जानकारी है एवं कैंसर जैसे जटिल रोगों के बचाव के बारे में जानकारी है का विमोचन भी किया। नवग्रह के हंसराज चोधरी ने केंसर रोग के बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनके आश्रम द्वारा इसके रोगोपचार के लिए आयुर्वेद पद्धति से किये जा रहे प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रजनीकांत अचार्य, गणेश काबरा, ओम प्रकाश लढ़ा, लवकुश काबरा, कैलाश सोनी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!