राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा बच्चियों के अनछुए पहलू पर बालिका विकास मिशन के तहत पोस्टर का विमोचन किया गया । ट्रस्ट विगत 4 वर्षों से इस पर कार्य कर रहे है। आज उसी संधर्भ में ट्रस्ट सदस्यों द्वारा इस मिशन का नाम “बत्सला “रखा गया है । जिसका विमोचन बीकानेर के कलेक्टर श्रीमान कुमार पाल गौतम के सानिध्य में किया गया ।ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य बालिकाओ के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन ,साथ ही उनमे खून की कमी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बालिका शिक्षा , स्वस्थ आहार , मासिक स्वच्छ्ता , सुरक्षा व अधिकार , लैंगिक असमानता पर पूर्व में किये जा रहे अनछुए पहलूओ पर निरंतर कार्यरत रहेंगे। ट्रस्ट के समन्वयक डॉ मनमोहन व्यास ने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मांयणा गाँव मे सरकारी सेकेंडरी स्कूल में बच्चीयों के लिए स्वास्थ्य शिविर व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । विमोचन अवसर पर रमेश शर्मा , मोहिनी गुप्ता , रजनी कलरा , इंदु शर्मा , विमला सुखीजा जी , गोलू राम व अन्य सदस्य उपस्तिथ थे ।
