“गाँधीवादी दर्शन“ विषयक राष्ट्रीय परिचर्चा 30 जनवरी को

बीकानेर, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय् मदन मोहन मालवीय मूल्य शिक्षा केन्द्र द्वारा “भूमण्डलीकरण एवम् गाँधीवादी दर्शन” विषयक राष्ट्रीय परिचर्चा का आगाज विश्वविद्यालय के सोनक भवन के विद्या परिषद सभागार में 30 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे होगा। परिचर्चा में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. नरेश कुमार दाद्यीच, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की प्रो. विद्या जैन, जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय, लाडनू के प्रो. अनिल धर, भारतीय तकनीकी संस्थान के पूर्व आचार्य डॉ. नन्द किशोर आचार्य, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य डॉ. भँवर लाल भादानी एवम् चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रो. संजीव शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय परिचर्चा के अध्यक्ष एवम् कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने बताया कि इस परिचर्चा से प्राप्त सुझाव राज्य एवम् केन्द्र सरकार के पास भेजे जायेंगे। राष्ट्रीय परिचर्चा युवाओं में गिरते मूल्य स्तर को सुधारने एवम् कुण्ठाओं को दूर करने में भी कुछ हद तक कारगर सिद्ध होगी।
राष्ट्रीय परिचर्चा के निदेशक प्रो. एस.के. अग्रवाल ने बताया कि परिचर्चा में इस बात पर मंथन होगा कि किस तरह गाँधीवादी दर्शन भूमण्डलीकरण की सभी समस्याओं का समाधान है।
परिचर्चा की संगठन सचिव डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि उपर्युक्त मुख्य वक्ताओं के अतिरिक्त करीब 70 प्रतिभागियों से पत्र वाचन हेतु सारांश प्राप्त हुए है।

प्रो. एस. के. अग्रवाल
निदेशक, राष्ट्रीय परिचर्चा

error: Content is protected !!