प्रेस क्लब व नवग्रह आश्रम ने किया स्वाईन फ्लू रोधी काढ़े का वितरण

भीलवाड़ा।
प्रेस क्लब भीलवाड़ा एवं श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को सूचना केन्द्र चोराहे पर प्रेस क्लब कक्ष के बाहर स्वाईल फ्लू रोधी काढ़े का वितरण किया गया।
महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि शहरवासियों ने प्रेस क्लब व नवग्रह आश्रम के इस नवाचार को जमकर सराहा और दो हजार लोगों ने काढ़ा पिया। प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक शहरवासियों को काढ़ा वितरित किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने बताया कि स्वाईन फ्लू रोधी आयुर्वेद काढ़े के सेवन से जुकाम, खांसी, बुखार, खराब गला, नाक बहना व हाथ पैरों में दर्द की शिकायत दूर होगी। आयुर्वेदिक होने से काढे के कोई दुष्परिणाम नहीं हैं। यह काढा व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी, कैलाश त्रिवेदी, अशोक शर्मा, मूलचन्द पेशवानी, प्रकाश चपलोत जैन, अतुल अग्रवाल, रजनी गगवानी, लोकेश सोनी, प्रहलाद राय तेली, प्रेम उपाध्याय, विकास जैन, सुनील पाटनी, सोमदत्त त्रिपाठी, कृष्णगोपाल गोयल, राजीव दाधीच, घनश्याम बोकोलिया, महावीर शर्मा, स्वतंत्र राजपुरोहित, पूरण सिंह, अरुण मूछाल, धर्मेन्द्र कोठारी, अनिल शर्मा, प्रहलाद तिवाड़ी आदि पत्रकार साथी मौजूद थे।
वहीं काढ़ा वितरण में श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र चोधरी, महिपाल चोधरी, डाॅक्टर लोकपाल आर्य, रिसर्च टीम के हेड अजय चोधरी, प्रवेश आचार्य, आश्रम के सहयोगी मुकेश हरनी, दुर्गेश चोधरी, विनोद शर्मा, 10 वर्षीय युवराज, प्रांजल चोधरी, आश्रम के सेवादार महावीर, हरिओम आदि इस अवसर पर मौजूद थे।

error: Content is protected !!