फ़िरोज़ खान
बारां 6 फरवरी । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कस्बानोनेरा के गांव रानीपुरा में सभी परिवार सहरिया समुदाय के निवास करते है । इस गांव के छोटे बच्चो, धात्री महिलाओं को पोषाहार के लिए 2 किलोमीटर की दूरी तय कर इसी पंचायत के गांव बूढानोनेरा में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाना पड़ता है । महिला अनिता, पूजा, रुक्मणी, रामप्यारी, सोमवती, ममता, सुनीता ने बताया कि केंद्र पर पोषाहार भी नही दिया जाता है । वही बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि बच्चों को गांव से पैदल पैदल जाना पड़ता है । इस कारण दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है । छोटे बच्चों को 2 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है । ऐसे में भी आंगनबाडी केंद्र पर जाने के बाद भी पोषाहार नही मिलता है । उन्होंने बताया कि बारिश में तो और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । आंगनबाड़ी अन्य गांव में होने के कारण बच्चों आने जाने में दिक्कत होती है । रानीपुरा के लोगो द्वारा कई बार मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग विभाग के उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है । रानीपुरा युवा मंच के सदस्य गुड़िया, धनवंती अज्जो, मीना, ने महिला बाल विकास विभाग से रानीपुरा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है । इस सम्बंध में महिला बाल विकास विभाग शाहाबाद ने बताया कि रानीपुरा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए संशोधन प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है । जैसे ही स्वीकृति आएगी शुरू कर दी जाएगी ।