लोकसभा चुनाव 2019 हेतु कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश

बीकानेर, 17 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए जिले के समस्त कार्यालयों के कार्मिकों की चुनाव संबंधी सूचना निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के वेब पोर्टल EMS.RAJ.NIC.IN पर एकत्रित कि जानी है।
इस हेतु पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज सूचना में संशोधन/ अद्यतन करते हुए दिनांक 22 फरवरी 2019 से पूर्व डाटा फ्रिज करवाने हेतू समस्त आहरण – वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समस्त सूचनाओं की सही प्रविष्टि करना आहरण वितरण अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। सूचना में स्थानान्तरण, नवनियुक्ति, सेवा निवृति,बी.एल.ओ. और दिव्यांगजन की सूचना भी अद्यतन करने के बाद डाटा फ्रिज कर इस आशय का प्रमाण पत्र नियुक्ति प्रकोष्ठ, लोकसभा आम चुनाव 2019 (एनआईसी जिला कलक्टर कार्यालय) से प्राप्त कर वेतन आहरण बिलों के साथ संलग्न कर कोष कार्यालय में प्रस्तुत करे।

error: Content is protected !!