बीकानेर । नापासर में 24 फरवरी को ग्राम पंचायत की विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता सरपंच चम्पालाल ओझा ने की। आयोजन के बारे में पूर्व में ही की गई घोषणा को एक दिन पहले भी दोहराते हुए ग्रामीणों को बताया गया था कि ग्राम सभा विशेष पट्टा अभियान हेतु की जा रही है, इस कारण लोग उमड़ पड़े। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्रों के भी आवेदन लिए गए। ग्राम विकास अधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों की ग्रामीणों को जानकारी दी। आयोजन के तहत अलग अलग कार्य किये गए ।