21 वां निशुल्क परामर्श सेवा शिविर सम्पन्न

बीकानेर 24 फरवरी । पीएसडी भवन जस्सूसर गेट के बाहर एक दिवसीय निशुल्क सेवा शिविर में घुटना दर्द, उच्च रक्तचाप, गठिया रोग, मस्सा, बवासीर के रोगियों को परामर्श एवं दवाएं दी गई । विशेषकर स्वाइन फ्लू का काढा पिलाकर 281 रोगियों को लाभांवित किया गया । जोडों के दर्द हेतु 92 रोगी, मस्सा एवं बवासीर के 83 रोगी, मधुमेह शुगर के 48 रोगी साईटिका गठिया के 72 मरीजों को परामर्श के साथ दवा दी गई । शिविर में डॉ.प्रीति गुप्ता, डॉ.किशन भाटी वैध्य सत्यनारायण शर्मा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की । इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं संस्थापक स्व.दुलीचन्द व्यास के तैल चित्र पर पुष्पांजलि की गई । समिति के अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने बताया कि आज के निशुल्क सेवा शिविर में 528 रोगियों ने इसका लाभ लिया । महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को ध्यान में रखते हुए समिति ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहती है । शिविर में डॉ.एस.एन.हर्ष, भगतीराम पांडे, जुगलकिशोर पुरोहित, योगेश पालीवाल, ऋषिकुमार अग्रवाल, एम.जहांगीर, नन्दलाल थानवी, राजेन्द्र व्यास, श्यामसुन्दर, नरेश व्यास, राजकुमार आचार्य ने अपनी सेवाएं दी । आभार राजाराम स्वर्णकार ने माना ।
डॉ.एम.एल.व्यास
महा सचिव
मो.न. 9829404476

error: Content is protected !!