राजसमन्द जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी रावत के सानिध्य में जन सहायता केम्प का आयोजन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजन किया गया। शिविर में बताया कि हर योजना का हर नागरिक तक लाभ पहुंचना हमारा लक्ष्य है। प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ नही मिले तो राजनीति करना ही बेकार है। इस अवसर पर वंचित लोगों के श्रमिक कार्ड , शुभशक्ति योजना, खाद्य सुरक्षा, गैस कनेक्शन आवेदन लिये गए। इस अवसर पर भाग्य श्री चौहान, ओमप्रकाश सिंह, चंदन सिंह, मेघ सिंह, नेतसिंह, भंवर सिंह, लूम्ब सिंह आदि मौजूद थे।
