108 एम्बुलेंस के कम्पाउंडर लोकेश सोनी ने दिया ईमानदारी का परिचय

फिरोज़ खान
बारां 25 फरवरी । नेशनल हाईवे 27 पर रविवार रात करीब साढे आठ बजे के करीब एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी मार गयी थी । जिसमे चालक गंभीर घायल हो गया । 9 बजे केलवाड़ा 108 को सूचना मिलने पर वो घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी थी । 108 के कंपाउंडर लोकेश सोनी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना पर हम वहाँ पहुंचे। जिसमे घायल चालक महेंद्र माली (40) पुत्र बिहारी लाल निवासी अमलावदा अकेला अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर रामपुरिया की तरफ जा रहा था । लेकिन असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली हाईवे से नीचे गड्ढे में जा गिरी । घायल महेंद्र को 108 में बिठाया । उसकी जेब से 6300 रुपए 108 में ही गिर गए थे । जिस पर भवँरगढ़ थाने में तैनात हैड कांस्टेबल रूपसिंह की उपस्थिति में ई.एम.टी. लोकेश सोनी ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर तुरंत 108 के जिलाधिकारी पद्मेश शर्मा को सूचित किया। वहीँ लोकेश ने सोमवार को सुबह अपने जिलाधिकारी शर्मा की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश राजावत को सुपुर्द किये । डॉ राजेश राजावत सहित 108 जिला प्रभारी शर्मा ने ई एम टी लोकेश ओर पायलेट रामस्वरूप कुशवाह की प्रशंसा की उन्होंने बताया कि आज के समय में ईमानदारी का परिचय देना बड़ी बात है। वहीं मरीज के साथ कोई न होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर हॉस्पिटल की ओपीडी पर्ची में इसकी जानकारी लिख कर अपने मोबाइल नंबर उस पर लिख दिए जिससे परिजनों को इसकी जानकारी मिल जाये और आकर अपनी राशि ले जाये ।

error: Content is protected !!