श्रमिको को नही मिल रहा भुकतान

आर्थिक तंगी का कर रहे है सामना

फिरोज़ खान
बारां 25 फरवरी । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकवानी में चल रहे मनरेगा कार्यो में लगे श्रमिको को भुकतान नही मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । श्रमिक रामजीलाल, बिदि बाई, रामप्यारी, रामलाल, अजयोध्या, रामवती, गुलाब, जानकी, रामकली, आज्यो, सूरज, हल्की ने बताया कि ढिकवानी में नवीन तालाब निर्माण गहरी करण का कार्य चल रहा है जिस पर 186 श्रमिक काम कर रहे है । इनकी 4-4 मस्टररोल हो गयी मगर उसके बाद भी भुकतान नही मिला है । इस कारण घर खर्च भी चलना मुश्किल हो गया है । इन्होंने बताया कि अभी मनरेगा के अलावा अन्य कोई भी मजदूरी नही चल रही है । इस कारण मनरेगा में ही काम कर रहे है । और इसकी भी मजदूरी नही मिल रही है । ऐसे में हमे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह इसी पंचायत के गांव रातई कला के मनरेगा श्रमिक छटकी, बिदि, सोमवती, जगनी, श्यामलाल, कैलाशचंद्र, सुवालाल, कोमल ने बताया कि ग्रेवल सड़क नवीन कार्य रातई खुर्द से महोदरा तक निर्माण कार्य पर 263 श्रमिक लगे हुए है । जिन्होंने 4-4 मस्टररोल पर काम कर लिया है । मगर अभी तक भी इनको भुकतान नही मिल रहा है । जिस कारण इनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह केसरीलाल ने अहेड़ा तालाब पर एक मस्टररोल पर काम किया था जिसका जॉबकार्ड नम्बर 53171845 है । वर्ष 2017 में रीना, सुमन, सुरेश ने भी एक एक मस्टररोल पर काम किया था जिसका भुकतान अभी तक भी नही मिला है । साबो बाई ने जॉबकार्ड 2148487 से 5 मस्टररोल पर काम किया था । चन्दनलाल ने 4 मस्टररोल पर 53171844 पर काम किया था । रूपचंद ने वर्ष 2018 में जॉबकार्ड पर 2148554 एक मस्टररोल पर काम किया था । प्रल्हाद ने 2148489 पर एक मस्टररोल पर कार्य किया था । चिरोंजी ने 3 मस्टररोल पर 2148459 पर, 2017 में नंदू सहरिया ने जॉबकार्ड 2148642 पर 3 मस्टररोल, कारी बाई ने एक मस्टररोल पर, भूरिया ने जॉबकार्ड 2148491 पर एक मस्टररोल पर, मुन्नी बाई ने जॉबकार्ड 53145458 पर 4 मस्टररोल पर काम किया था जिसका भुकतान नही मिला है । उन्होंने भुकतान दिलाने की मांग की है । इस सम्बंध में मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार से राशि नही आने के कारण मजदूरों को भुकतान नही हो पा रहा है । जैसे भुकतान आएगा इनके खातों में पहुंच जाएगा । वही पुराने भुकतान को लेकर जांच कर भुकतान करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!