आय होते हुए भी कर नहीं देने वालों पर विभाग की नजरें

बीकानेर 2 मार्च 2019 । आयकर विभाग द्वारा बीकानेर में पहले शिक्षा , मिठाई, मेडिकल क्षेत्र में सर्वे करने के बाद इस सप्ताह ज्वेलरी व्यपारियों पर सर्वे किये गए। इस सर्वे से दोनों व्यापारियों ने क्रमश 1.11 व 3.06 करोड़ की आय समर्पित की है । जो बीकानेर इतिहास में आज तक की सबसे ज्यादा में से एक है । यानी 4.17 करोड़। मार्च चल रहा है। विभाग की नज़र उन सब पर है जो एडवांस टैक्स या तो कम देते या देते ही नहीं हैं। कई क्षेत्रों पर आयकर विभाग की नजरें हैं। जाँच अभी चल रही है। विभाग के ये सर्वे संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्णा शर्मा की लीडरशिप एवं आयकर आयुक्त कलिका सिंह के निर्देशन में किये जा रहे है। विभाग का दावा है कि सर्वे के दौरान बेहतरीन मानवीय मूल्यों का बहुत सम्मान रखा जा रहा है। सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि व्यापारी विभाग के लोगो के व्यव्हार की तारीफ कर रहे है।

error: Content is protected !!