शाहपुरा ,5 मार्च 19, दलित आदिवासी एवं घुमन्तू अधिकार अभियान (डगर) ने इंटमारिया पंचायत के उम्मेदनगर गांव निवासी गंगाराम बलाई को ज़िंदा जला कर मार डालने वाले कातिलों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
डगर के प्रदेश संयोजक भंवर मेघवंशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की ।
मेघवंशी के मुताबिक पीड़ित परिजन जो कि अत्यंत गरीब लोग हैं,उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय गंगाराम बलाई की पेट्रोल डाल कर 1 मार्च 2019 की सुबह निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के 4 दिन बाद भी अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गये हैं।
पुलिस को मृतक के कपड़ों से सुसाईड नोट भी मिला है,जबकि मृतक अनपढ़ व्यक्ति था । वह अविवाहित भी था,जिस बेटी का नोट में ज़िक्र है,उसके कोई बेटी नहीं थी,न ही घर वालों से कोई रंजिश थी,ऐसे में सुसाईड करने की बात पूरी तरह से गलत है।
मेघवंशी के साथ डगर के कार्यकर्ता देबीलाल मेघवंशी, राकेश शर्मा, मेघरास सरपंच कैलाश चन्द्र व हीरा लाल बलाई आदि लोग मौजूद थे।
पीड़ितों से मुलाक़ात के बाद एक प्रेस नोट जारी कर मेघवंशी ने बताया कि अगर जल्द ही भीलवाड़ा पुलिस ने इस नृशंस हत्या के दोषियों को नहीं पकड़ा तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे ।
डगर के प्रदेश संयोजक ने इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी बात की है और मांग की है कि कातिलों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये।
