जोधपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बनेगा

श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बनाये जाने की घोषणा की है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को जोधपुर में संभाग स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी के कैम्प फायर में मुख्य अतिथि के आसन से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिये स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवायें कि यह प्र्र्रशिक्षण केन्द्र जयपुर में बने प्रशिक्षण केन्द्र जैसा ही हो अथवा संभाग स्तर का हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी ठीक इसी स्थान पर अपने छात्र जीवन में स्काउट के रूप में आया था और यहां कैम्प फायर में भाग लिया था। आज मुझे उस दिन की याद ताजा हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी के आयोजन के लिये बजट में 1 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया तथा संभाग स्तरीय जम्बूरियों के लिये 5-5 लाख रुपये के बजट का आवंटन किया। वर्ष 2011-12 के बजट में हमने राज्य में स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। वर्ष 2012-13 में भी हमने पुनः इसी बजट का प्रावधान किया। इसके अलावा आपदा प्रबंधन के लिये भी स्काउट गाइड को तीन करोड़ रुपये का बजट दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1952 के बाद इस वर्ष अर्थात् पूरे 60 साल बाद स्टेट जम्बूरी का आयोजन हो पाया है। राजस्थान के स्काउट्स को हैदराबाद में आयोजित जम्बूरी में प्रथम स्थान मिला। दिल्ली में हुए आकलन में भी राजस्थान के स्काउट्स को पहला स्थान मिला। इसके लिये स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य द्वारा किये गये प्रयास सराहनीय हैं। बच्चे छात्र जीवन से ही स्काउट गाइड, एनसीसी तथा एनएसएस आदि गतिविधियों में भाग लेते हैं तो उनके व्यक्तित्व का निर्माण होता है तथा देश एवं प्रदेश को अनुशासित नागरिक मिलते हैं।

मुख्यमंत्री ने मशाल जलाकर कैम्प फायर की शुरुआत की। इस अवसर पर स्काउट्स एवं गाइड द्वारा लोकनृत्य, आदिवासी नृत्य, मंगल दीप गान आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस संभाग स्तरीय जम्बूरी में 5 हजार स्काउट एवं गाइड भाग ले रहे हैं। संभाग मुख्य कमिश्नर गोविंदसिंह चारण ने भी जम्बूरी को सम्बोधित किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, श्री दामोदर थानवी, श्री जुगल काबरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पाबूजी के एतिहासिक मंदिर के दर्शन किये
श्री गहलोत शुक्रवार को जोधपुर के कोलू पाबूजी गांव में स्थित पाबूजी के एतिहासिक मंदिर के दर्शन किये तथा देचू से बालेसर जाते समय मार्ग में कोलू पाबूजी गांव में लगभग 15 मिनट रुके। इस बीच उन्होंने लोकदेवता पाबूजी की प्रतिमा के दर्शन किये तथा ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों द्वार मुख्यमंत्री का गांव में आने के लिये आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया।
error: Content is protected !!