बीकानेर, 28 मार्च। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि जिस उत्साह से हम त्यौहार एवं उत्सव मनाते हैं, उसी उत्साह से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाएं। गौरी गुरुवार को रेलवे आॅडिटोरियम में मंडल कर्मचारी हितनिधि समिति द्वारा ‘महिला सशक्तीकरणः संवाद एवं परिचर्चा’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। गौरी ने कहा कि जिले में 6 मई को लोकसभा आमचुनाव होने हैं। इसमें शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि महिलाएं इसमें प्रभावी भूमिका निभा सकती हैं। महिलाएं संकल्प लें कि उनके परिवार को कोई भी मतदाता, मताधिकार का उपयोग करने से वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि इस दौरान ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई तथा माॅक पोल करवाया गया। प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वीप रथ, बैनर्स-पोस्टर्स एवं कार्टूंस के माध्यम से जागरुक किया गया।
