कर्ज माफी के नाम पर वादा खिलाफी करने का आरोप

बीकानेर 31 मार्च 2019 । भाजपा के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों से कर्ज माफी के नाम पर वादा खिलाफी करने, किसान – युवा – मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विनिर्माण हर मोर्चे पर विफल करार दिया है । मेघवाल यहां प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा के आतिथ्य में आंबेडकर सर्किल स्थित जी के टॉवर के प्रथम तल पर मीडिया सेंटर स्व.श्री भैरूसिंह शेखावत सभागार का शुभारम्भ करने के बाद प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कुशासन के 100 दिन के उपलक्ष्य में प्रदेश के सकारात्मक विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मेघवाल और भाजपा पदाधिकारियों ने एक आरोप पत्र हे कांग्रेस सरकार – तेरी सत्ता के 100 दिन – जनता के बुरे दिन ” नाम से जारी किया । प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई , लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, सह संयोजक सहीराम दुशाद,सम्भाग प्रभारी श्रवण देवाल, महामंत्री मोहन सुराणा, पाबूदन सिंह राठौड़, बंशीलाल तंवर ‘ बंशी काका ‘ मोतीलाल हर्ष, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष अरुण जैन, शिवकुमार रंगा, सुशील शर्मा, अशोक प्रजापत, जे पी . व्यास, विनोद धवल, राजा सेवग, देवीलाल पूगल, इंद्र प्रकाश राव, सहित भा ज पा. पदाधिकारी मौजूद रहे।

-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!