माधोपुरा में नोलाइयो में लगी आग से बाल बाल बची गेंहू की फसल

फिरोज़ खान
बारां 4 अप्रैल । किशनगंज तहसील की टोड़िया ग्राम पंचायत के माधोपुरा में फिर दोबारा गुरुवार को अचानक नोलाइयो में आग लग गई । जिससे कई हेक्टयर गेंहू की फसल जलते जलते बच गई । माधोपुरा निवासी रामस्वरूप भजनलाल अजित चौधरी, पप्पू लाल ने बताया कि माधोपुरा के माल में आग लगती दिखाई देते ही पूरे ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने को उमड़ पड़े ।ट्रैक्टरों व लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया । और बाद में फायर ब्रिगेड से बाकी आग का काबू किया । रामदयाल सहरिया के खेत मे रखे 20 पाइप लाइन जलकर खाक हो गए । मोके पर केलवाड़ा थानाधिकारी रतन सिंह भाटी ने घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया और फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग वाली जगह को बुझा कर कंटोल किया । इस तरह ओर गेंहू की फसल में नुकसान नही हुआ । पूरे गांव के हजारों ग्रामीण आग बुझाने को अड़े रहे । किशनगंज नायब तहसीलदार फूलचंद कश्यप, कानूनगो रामदयाल व मोहनलाल हलक पटवारी भूरी बाई सहरिया ने बताया कि फसल में तो कोई नुकसान नही हुआ है और कुछ पेड़ पौधे जले है उनको फायर ब्रिगेड के माध्यम से बुजाया जा रहा है पूरी आग बुझाने के बाद ही मशीन को रवाना किया जाएगा ।

error: Content is protected !!