दीया कुमारी का देवाता चौराहे पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

जवाजा । 06 अप्रैल, शनिवार।
जयपुर राजघराने की राजकुमारी व पूर्व विधायक दिया कुमारी को राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित करने पर शनिवार देर शाम को जयपुर से नाथद्वारा जाते समय जवाजा के देवाता चौराहे पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। भाजपा नेता किशोरसिंह सांगरवास ने बताया कि दिया कुमारी को राजसमंद लोकसभा सीट पर विजय बनाने को लेकर कार्यकर्त्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। यहां देवाता चौराहे पर ग्रामीणों ने दिया कुमारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कुलदीप सिंह अनाकर, पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, देवेन्द्र सिंह बाडिया नंगा, कमल सिंह, पूनम सिंह, नारायण सिंह, कुशाल सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!