फिरोज़ खान
मांगरोल, 5 अप्रैल। झालावाड़-बारां लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन होने के तीन महीनों में ही कांग्रेस का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने युवा और किसान वर्गों के सम्मान की रक्षा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
सांसद प्रत्याशी सिंह शनिवार को मांगरोल देहात क्षेत्र में जन सम्पर्क के लिए निकले थे। उन्होंने अपने जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत हरसोली से और बोहत, ईश्वरपुरा, भटवाड़ा, महलपुर, बालून्दा, बमोरी कलां, मऊ, मालबमोरी, जलोदा तेजाजी, किशनपुरा व भैरूजी की मूंडली आदि गांवों में जन सम्पर्क किया।
सांसद प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री स्व रघुवीर सिंह कौशल को याद करते हुए कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत विकास कार्यों की नींव उन्हीं के कार्यकाल में रखी गई थी। इसके बाद भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में यहां विकास कार्यों की झड़ी सी लग गई । शायद ही कोई गांव ऐसा बचा होगा जहां किसान पथ या गौरव पथ नहीं बना हो। क्षेत्र में पेयजल संकट के निदान के लिए परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया गया। उन्होंने कहा कि इतने कामों के बाद भी पिछले विधानसभा चुनाव आम जन का भाजपा के प्रति जो विश्वास कम हुआ है, मैं फिर से उसे कायम करने आया हूँ। सिंह ने कहा कि आज सरसों की फसल के समर्थन मूल्य के लिए आम किसान परेशान है। हमारे समय में 40 क्विंटल सरसों की खरीद की जा रही थी, कांग्रेस ने इसकी सीमा घटाकर 25 क्विंटल ही कर दी। किसानों के समस्त ऋण माफ करने का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार सिर्फ ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर फिर से नए वादों के साथ वोट मांगने आ गई है। प्रदेश के बेरोजगार 3500 रुपये प्रतिमाह भत्ते के इंतज़ार में बैठे हैं । कुल मिलाकर कांग्रेस ने युवा और किसानों के जज़्बातों से खेलने का काम किया है । ऐसी सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
यह रहे साथ: जन सम्पर्क के दौरान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति कर पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, प्रधान मंजू दाधीच, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, महामंत्री मोरपाल सुमन, मंडल अध्यक्ष दिलीप मीणा, रामेश्वर मीणा, मांगरोल पालिकाध्यक्ष अमित चोपड़ा, संगठन प्रभारी दिनेश जैन, युवा नेता प्रखर कौशल एवं मनोज गोस्वामी आदि साथ रहे ।
बारां में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
भाजपा से बारां झालावाड़-संसदीय सीट पर प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने आज बारां में अपने चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं। भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के विश्वास की बदौलत ही चौथी बार मुझे अवसर दिया गया है। मेरी जीत आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, वरिष्ठजन आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गालव, पूर्व विधायक हेमराज मीणा व ललित मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, हरगोविंद जैन, राकेश जैन, निर्मल माथोडिया, रामस्वरूप यादव, चंद्रप्रकाश विजय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संचालन सूर्यकांत शुक्ला ने किया।