नोलाइयो में लगी आग नुकसान से बचे किसान

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 8 मार्च । कस्बे में महिला महाविद्यालय के पीछे बूढा माल में मूलचंद कलवार के खेत की नोलाइयो में अचानक आग लगने से आसपास के किसानों में अफरा तफरी मच गई । जानकारी के अनुसार कल ही खेत मालिक ने गेंहू की फसल को कटवाया था और आज उसी खेत की नोलाइयो में आग लग गयी । आग इतनी भयंकर थी कि समय पर आसपास के किसानों को पता नही चलता तो कई किसानों की खेत मे खड़ी गेंहूं की फसल जलकर राख हो जाती । किसानों ने तुरंत चार ट्रैक्टर लगाकर आग पर काबू पाया उसके बाद अंता व मांगरोल से आई दमकल ने आग को बुझाने का काम किया । आग की लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े थोड़ी ही देर में लोगो की जबरदस्त भीड़ इकठ्ठी हो गयी । और सहयोग करने में जुट गई । सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सियाराम मीणा व सहायक थानाधिकारी धर्मपाल सिंह यादव तथा हल्का पटवारी शम्भूदयाल स्वामी भी घटनास्थल पर पहुंचे । और आसपास खड़ी गेंहू की फसल को किसी भी तरह से बचाने के लिए किसानों के सहयोग से मदद करते रहे ।

error: Content is protected !!