मगरा क्षेत्र की चर्चित जोड़ी को मिलेगा इंडियन आइकॉन अवार्ड

जसवन्त सिंह व प्यारी रावत को मिलेगा इंडियन आइकॉन अवार्ड
मण्डावर की चर्चित जोड़ी को मिलेगा इंडियन आइकॉन अवार्ड
मण्डावर के युगल का इंडियन आइकॉन अवार्ड हेतु चयन
सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने से चर्चित पति पत्नी बने इंडियन आइकॉन
सोशल एक्टिविटी से जोड़ी बनी आइकॉन अब होगी इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

राजसमन्द जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत मण्डावर गांव को फर्श के अर्श पर ले जाकर राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिये सोशल वर्कर के रूप में मगरा क्षेत्र की चर्चित पति- पत्नी की जोड़ी का यूथ वर्ड द्वारा आयोजित समारोह में मण्डावर सरपंच प्यारी रावत व लोको पायलट जसवन्त सिंह मण्डावर को जयपुर में आगामी दिनों में यूथ वर्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यूथ वर्ड के संयोजक भैरू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अपने गांव के खातिर गांव के विकास, सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार मुक्त योजना संचालन, शराबबन्दी के प्रयास, घर-घर निम्बू अभियान, महिला सशक्तिकरण, युवा जागृति के माध्यम से मण्डावर गांव को गुमनामी के अंधेरे से निकाल कर राष्ट्रीय पटल पर लाने हेतु भारत भर में आइकॉन के रूप में उभरने पर यूथ वर्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जोड़ी का परिचय
भ्रष्टाचार की शिकार होने पर राजनीति में आई प्यारी रावत मण्डावर ग्राम पंचायत की सरपंच है तथा गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू है। सरपंच संघ में ब्लॉक उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता है। सामाजिक संगठन में रावत- राजपूत समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष व महिला सुरक्षा मंच में संभाग प्रभारी का दायित्व है। तीन विषयों में स्नातकोत्तर है। वही जसवन्त सिंह मण्डावर इंडियन रेलवे में लोको पायलट है । सोशल एक्टिविटी में किशोरावस्था से सक्रिय है। जसवन्त सिंह मण्डावर ने बताया अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के नायला (जयपुर) गांव के दौरे से प्रेरित होकर मण्डावर गांव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु पिछले दो दशक से सक्रिय है।

error: Content is protected !!