सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर ज्ञापन सौपेंगे

लक्ष्मण बडेरा
अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर SC ST एकता मंच बाड़मेर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाड़मेर को 9 मई गुरुवार को 11 बजे ज्ञापन सौपेंगे SC ST एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि अलवर में एक दलित महिला को उसके पति के सामने असामाजिक तत्वों ने सामूहिक बलात्कार कर राजस्थान प्रदेश को शर्मसार कर दिया सरकार ने वोटों के चलते इस मामले को जानबूझकर दबाया जिससे अपराधियों का हौसला बुलंद हुआ राजस्थान में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं ना आम आदमी सुरक्षित हैं दलितों को घोड़ी से उतारा जा रहा है बारातियों को सरेआम पीटा जा रहा है और दुल्हनो को असामाजिक तत्व डोलियों से उठाकर अपहरण कर रहे है राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है मुख्य मंत्री और गृह मंत्री वोट बटोरने में लगे हुए हैं राज्य की सुरक्षा खतरे में पड़ चुकी है ऐसे में SC ST एकता मंच बाड़मेर के हर कार्यकर्ता राजस्थान प्रदेश की जनता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे SC ST एकता मंच बाड़मेर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की महावीर पार्क में उपस्थित हो

error: Content is protected !!