फिरोज़ खान
सीसवाली 12 मई । कस्बे के दो युवक बाइक पर सवार होकर कोटा से सीसवाली की और आ रहे थे कि सिमलिया व गढ़ेपान के बीच मोटरसाइकिल व कार की टक्कर में गम्भीर घायल हो गए । जानकारी के अनुसार हनुमान सोनी पुत्र महेंद्र सोनी व त्रिलोक गौतम पुत्र कृष्णमुरारी गौतम निवासी सीसवाली मोटरसाइकिल व कार भिड़ंत में घायल हो गए । दुर्घटना गड़ेपान व सिमलिया के बीच बारां कोटा नेशनल हाइवे पर हुई है । दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल के नम्बर की जाँच में इसका रजिस्ट्रेशन त्रिलोक गौतम सीसवाली के नाम से आ रहा है । घटना दोपहर 2 से 3 बजे की है । दोनों घायल बोलने की स्थिति में नहीं थे । राहगीरों
ने इनको एम्बुलेंस द्वारा कोटा एम बी एस भेजा गया । कोटा एमबीएस हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान सोनी इलाज के दौरान बात करने की अवस्था मे है । जबकि त्रिलोक अभी होश में नहीं है । उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
