तैराकी के उन्नयन के सभी संभव प्रयास होगें- व्यास

शाहपुरा( भीलवाड़ा) 20 मई
राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता सोमवार को नगरपालिका तरणताल मे आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष व स्विमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष अनिल व्यास की मौजूदगी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अनुकृति उज्जेनिया ने उपखंड अधिकारी महावीर प्रसाद नायक की अध्यक्षता में किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 13 टीमों के 130 तेराक प्रतियोगी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सांय 6 बजे प्रदेश के कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। आयोजन सचिव नरेश बूलियां के अनुसार चतुर्थ में 9 एव 10 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं तथा तृतीय वर्ग मे 11 वर्ष आयु वर्ग के बालिकाएं व बालक भाग ले रही है।
उदघाटन मौके पर एएसपी डा. उज्जेनिया ने कहा कि शाहपुरा के तरणताल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महत्वपूर्ण बात है। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष व स्विमिंग फैडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि भीलवाड़ा सहित प्रदेश में तैराकी के उन्नयन के लिए सभी संभव प्रयास किये जायेगें। उन्होंने बताया कि शाहपुरा में ही 23 से 25 मई तक जूनियर चैंपियनशीप का आयोजन भी होगा।
पहले दिन के परिणाम-
200 मीटर फ्री स्टाईल गल्र्स ग्रुप 3 में जयपुर की हरिका अलग प्रथम, उदयपुर की कुलसीरत कौर द्वितीय, झुंझनु की अनुषा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बटर फ्लाई बाॅय ग्रुप 3 में जयपुर के मृदंश भार्गव प्रथम, अजमेर के शिवांष हिला द्वितीय, जयपुर के रूद्र पीएस भोंडरा तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बटर फ्लाई गल्र्स ग्रुप 3 में जयपुर की हरिका अलग प्रथम, अजमेर की रिद्धी शर्मा द्वितीय, उदयपुर की कुलसीरत कौर तीसरे स्थान पर रही। 4 गुणा 50 मीटर मिडले रिले में सीकर के लक्की, हिमांशु, गिरीराज व शिवराज प्रथम रहे। 4 गुणा 50 मिडले रिले गल्र्स ग्रुप 4 में जयपुर की कुमकुम, प्रणिनीति, इनिका, प्रिशा प्रथम, उदयपुर की इशानी, भाविशा, मानशी कौर विधि द्वितीय व भीलवाड़ा की श्वाति, दीक्षिता, किरण व पायल तीसरे स्थान पर रही। 4 गुणा 50 मीटर मिडले रिले बायज ग्रुप 3 में जयपुर के शाहिल गुप्ता, गांवंग, मृदांश व कृष्णा प्रथम स्थान परहे। इसी प्रकार 4 गुणा 50 मीटर मिडले रिले गल्र्स ग्रुप 3 में उदयपुर की श्रेया, कुलसीरत कौर, अदिती, उत्सवी प्रथम, सीकर पलक, हर्षिता, भावी, दीपिका द्वितीय व अजमेर की समृद्वि, सारा, रिद्विका व तिविशा तीसरे स्थान पर रही।

error: Content is protected !!