फ़िरोज़ खान
बारां 23 मई। बारां झालावाड़ लोकसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम पहराया । क्षेत्र के मतदाताओं ने इस सीट पर लगातार चौथी बार जीत का सेहरा राजा दुष्यंत सिंह के सिर बांधा है । दुष्यंत सिंह ने रिकॉर्ड 4 लाख 54 हजार 70 मतों से जीत हासिल की है । भाजपा के दुष्यंत सिंह को 8 लाख 86 हजार 47 मत व कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 4 लाख 32 हजार 461 मत तथा बसपा के बद्रीलाल को 13 हजार 314 मत मिले है । इस जीत से दोनों जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है । कोई मिठाई तो खीर अन्य चीजों से लोगो का मुँह मीठा करवाया जा रहा है । जिलों में कस्बे के चौराहों पर जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा है । इस बार 63 फ़ीसदी वोटों के साथ भाजपा सांसद विजय हुए हैं । भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सीसवाली, अंता, मांगरोल, छबड़ा, छीपाबड़ौद, भवँरगढ़, कापड़ीखेड़ा आदि कस्बो मे जीत का जश्न मनाया । बारां झालवाड़ से रिकॉर्ड मतों से साँसद दुष्यन्त सिंह के जीत पर सीसवाली भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व संगठन मंत्री रामशंकर वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता को खीर पिलाकर मुँह मीठा करवाकर जश्न मनाया । इसी तरह भवँरगढ़ में मुकेश राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । वही बारां झालावाड़ से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस संगठन मजबूत कर कार्य करने की बात कही हैं ।