बीकानेर में अर्जुनराम विजयी

बीकानेर। बीकानेर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 2 लाख 63 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए । उनके प्रतिद्वन्दी कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल 392268 ही वोट हासिल कर पाये। दोनों के बीच जीत का अंतर 263159 रहा।

बीकानेर में तीसरे नंबर पर रहा नोटा….
गुरूवार को जारी चुनाव परिणामों के अनुसार बीकानेर संसदीय सीट पर भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर शेष उम्मीदवारों के वोटो का आंकड़ा नोटा से भी कम रहा है। जानकारी में रहे कि बीकानेर संसदीय सीट पर भाजपा,कांग्रेस,बसपा और सीपीएम समेत नो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे,इनमें से सात उम्मीदवार नोटा को मिले वोटों के आंकड़े से भी पीछे रहे है।

error: Content is protected !!