शीर्ष पर बीकानेर की बेटी प्रीती राजपुरोहित
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग का परिणाम प्रथम ही वर्ष में शत प्रतिशत रहा l विभाग प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया की विश्वविद्यालय में बीकानेर की बेटी प्रीती राजपुरोहित ने 69 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया l उल्लेखनीय है कि गंगा मिशन ट्रस्ट कोलकाता विश्वविद्यालय में अध्ययनरत राजस्थानी के समस्त विद्यार्थियों के लिए मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रहा है l
कुलपति भगीरथ सिंह ने राजस्थानी विभाग के सभी विद्यार्थियों को इसी प्रकार से पूरी निष्ठा से अपनी मातृभाषा राजस्थानी के प्रति संलग्न रहने का आह्वान किया व विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की l
डॉ. मेघना शर्मा
प्रभारी ( स्नातकोत्तर राजस्थानी विभाग)
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
संपर्क : 9001390792