राजीव सेवा केंद्र पर प्रशिक्षण

फ़िरोज़ खान
बारां 30 मई । महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 14 ग्राम पंचायतों के महिला एवं पुरुष का भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र समरानिया में प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें 102 मेंठो ने भाग लिया । जिसमें 58 महिला एवं 44 पुरुष सम्मिलित हुए । प्रशिक्षण दौरान महिपाल मीणा व सभी कनिष्ठ तकनीकी सहायक तथा बीएफटी द्वारा मेंठो को नरेगा से संबंधित कार्यस्थल पर श्रमिकों को काम नाम कर दिया जाना नाप कर उनकी टास्क बताई जा कर रोज समूह के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर करवाए जा कर कार्यस्थल पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाने के संबंध में जानकारी दी गई । मस्टररोल में काट छांट नहीं करना । हाजिरी भरना जितना काम उतनी टास्क भरना आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

error: Content is protected !!