अन्ता :- राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसियशन (राकमा) के अन्ता ब्लाक पर राकमा के नवनियुक्त प्रदेश अध्य्क्ष एनटीपीसी के लेखाधिकारी अशफाक खान द्वारा रोज़ा इफ्तार करवाया गया जिसमे सेकडो की तादाद में अधिकारियो और कर्मचारियों ने भाग लिया |
ईफ्तार से पूर्व अन्ता ब्लाक अध्य्क्ष जावेद रईस और बारां जिला अध्य्क्ष सादिक अंसारी की अगुवाई में पूर्व बारां जिला अल्पसंख्यककल्याण अधिकारी हाजी शब्बीर पठान ,अन्ता ईदगाह सदर जमील अन्सारी ,महासमिति सदस्य रईस खान ने सेकडो अधिकारियो और कर्मचारियों की मोजूदगी में नवनियुक्त जिला अध्य्क्ष अशफाक खान का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया |
इस अवसर पर बोलते हुये प्रदेश अध्य्क्ष ने सभी से आह्वान किया कहा की हक के रस्ते पर चल कर नेक काम करते रहे और परेशानिया आये तो सब्र से काम ले | उन्होंने संघठन की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुये कहा की हमारा संघठन राजस्थांन के हर जिले में मोजूद हे और संघठन की कार्यप्रणाली और प्रजातांत्रिक व्यवस्था से प्रभावित होकर अनेको लोग संघठन से जुड रहे हे | हम हमारे हक हकूक के साथ समाज में फेली कूरुतियो, समाज सेवा और शिक्षा की अलख जगाने का काम करेगे जिस से समाज आगे बड सके | उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश अध्य्क्ष आपके बारां जिले से हे इससे बारां वालो की जिम्मेदारी और अधिक बड जाती हे सब मिलकर इस कारवाँ को आगे बदायेगे|
प्रदेश कार्य कारणी में बारां जिले से सम्मलित किये गए रुस्तम खान का भी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर रुस्तम खान ने कहा की प्रदेश अध्य्क्ष ने मुझे जो जिम्मेदारी दी हे उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा |
ईफ्तार में सभी ने देश की तरक्की और अमन भाईचारे की दुवा की नमाज़ शेख शकील ने अदा करवाई |
