बीकानेर 15 जून 2019 । अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् बीकानेर शाखा, सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं विशाल सिंध
समाज सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में सिंध के आखिरी ब्राह्मण राजा सिंधुपति दाहर सेन का 1307 वां बलिदान दिवस कार्यक्रम 16 जून 2019 को । आयोजित किया जायेगा ।कार्यक्रम संयोजक
अ.भा.पु.सेवा परिषद् के महामंत्री डॉं. एस. एन. हर्ष नेे बताया कि 16 जून रविवार को सुबह 10ः00 बजे आंबेडकर सर्किल के नजदीक वरिष्ठ नागरिक समिति सभागार, बीकानेर लेबोरेटरी – 1 सादुल कॉलोनी, बीकानेर
में होने वाले आयोजन में बीकानेर और बाहर से आमंत्रित अतिथि – वक्ता सिंध के आखिरी ब्राह्मण राजा सिंधुपति दाहर सेन के बलिदान को नमन करेंगे। आयोजन में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् के
महिला प्रकोष्ठ , युवा प्रकोष्ठ , खेलकूद प्रकोष्ठ ,
चिकित्सा प्रकोष्ठ , व्यापार प्रकोष्ठ तथा सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं विशाल सिंध
समाज सांस्कृतिक मंच के प्रतिनिधि पदाधिकारी
एवं सदस्यगण सहभागिता निभा रहेे हैं।
– कार्यक्रम संयोजक
डॉं. एस. एन. हर्ष
महामंत्री
अ.भा.पु.सेवा परिषद्
मोबाईल – 9414140004