शहीद बीरबल सिंह जीनगर स्मृति श्रद्धांजलि समारोह 30 को

बीकानेर, 19 जून। राष्ट्रीय जीनगर समाज सेवक संघ की ओर से अमर शहीद बीरबल सिंह जीनगर के शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर 30 जून को सायं 6 बजे आनंद निकेतन में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।
संघ के नारायण आसेरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय डूंगर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. चंद्रशेखर कच्छावा तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ. पी. पंवार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सेवानिवृत्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी ताराचंद सिरोही करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित संघ कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी पर मंथन हुआ। इस अवसर पर शहीद बीरबल सिंह जीनगर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। बीरबल सिंह, राष्ट्र की आजादी के लिए 1 जुलाई 1946 को शहीद हुए थे। संघ द्वारा प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में यह कार्यक्रम होता है।

error: Content is protected !!