अंता : तबरेज अंसारी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज

विशाल रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
फ़िरोज़ खान
बारां 28 जून ।झारखंड में मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पीट पीट कर की गई हत्या के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को विशाल रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ,जिसमे तबरेज अंसारी के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने एवं उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई । शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों मुस्लिमजन सैयद चौक पर एकत्र हुए, जहां से विशाल रैली के रूप में कोटा बारां रोड, सदर नाका बस स्टैंड, सीएडी चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे , जहां उपखंड अधिकारी श्री जनक सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देने से पूर्व वक्ताओं द्वारा आम सभा को संबोधित किया गया , इस अवसर पर मोहम्मद अय्याज ने कहा कि भीड़तंत्र द्वारा आए दिन धर्म के आधार पर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा हे । उनके खिलाफ लगातार ऐसी घटनाओं की बढ़ोतरी हो रही है जो की चिंताजनक और निंदनीय है । सरदार गुरजंट सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकारों द्वारा भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है । रईस अहमद के कहा कि एक साजिश के तहत मुस्लिम समाज के लोगो को निशाना बनाया जा रहा हे । उनसे जबरदस्ती नारे लगवाकर पीट पीट कर हत्या की जा रही हे , देश में ऐसी घटनाओं पर शीघ्र लगाम लगाने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही । इस अवसर पर हाजी अब्दुल सलाम ,फिरोज अंसारी, अशफाक खान बालाखेड़ा, हाजी अस्सा भाई, रसूल मोहम्मद, शहर काजी जमील मोहम्मद, इकबाल खान , सहित मुस्लिम समाज के सेंकडो लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!