मजदूर आंदोलन की तैयारियां पूरी

2 जुलाई मंगलवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर जिले की तमाम ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर जिला मुख्यालय पर उपखंड कार्यालय बालोतरा सीटू के महासचिव हनुमान राम प्रजापत को ,सिवाना के लिए बाबू भाई भेडाना अध्यक्ष मारवाड़ कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर को और पचपदरा के लिए मांगीलाल बोस अध्यक्ष राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक यूनियन बालोतरा को सेड़वा के लिए मुकनाराम वाघेला को चौहटन के लिए महेशसिंह राजपुरोहित सचिव कमठा मजदूर यूनियन चौहटन को बाछड़ाउ और धोरीमना के लिए देवानंद कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष किशनाराम विरट को साथ ही निर्माण मरू निर्माण यूनियन के अध्यक्ष राजा राम को जिम्मेदारियां सौंपी गई है रामसर की जिम्मेदारी अर्जुन भील को गडरा रोड की जिम्मेदारी प्रतापा राम जी भील को,शिव की जिम्मेदारी प्रहलाद राम को सौपी तगाराम को कवास की जिम्मेदारी ढूंढा की जिम्मेदारी छगनलाल नामा को और महाबार की जिम्मेदारी मूलाराम को दरुडा की जिम्मेदारी हितेश दहिया को सौंपी गई इसी तरह बाड़मेर शहर के 40 वार्डों की जिम्मेदारी भी मजदूर यूनियन के विभिन्न पदाधिकारियों को सौप कर श्रम विभाग बालोतरा की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय बाड़मेर पर विरोध प्रदर्शन कर मजदूरों के हितो की रक्षा की जाएगी मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि मजदूरों का पंजीयन नहीं किया जा रहा है मजदूरों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है मजदूरों की बेटी की शुभ शक्ति योजना की सहायता रोकी जा रही है जिन मजदूरों की मृत्यु हो गई है मृतक मजदूरों के सहायता राशि को अटका कर रखा गया है सभी योजनाओं मैं स्वीकृत आवेदनों का भी भुगतान जानबूझकर रोका गया है मजदूर संगठनों में श्रम विभाग बालोतरा की कार्यशैली को लेकर भारी आक्रोश है एक माह पूर्व दिए गए नोटिस का श्रम विभाग ने यूनियनों को विश्वास में नहीं लिया इससे श्रम विभाग के विरुद्ध भारी आंदोलन की चेतावनी दी गई है सभी संगठनों के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जिला कलेक्टर कार्यालय बाड़मेर के आगे विरोध प्रदर्शन करना है सभी यूनियन के पदाधिकारी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ दल बल के साथ इस आंदोलन को सफल बनाएंगे

error: Content is protected !!