पीटीईटी में ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन तिथि में परिवर्तन

बीकानेर 10 जुलाई। दो वर्षीय बी.एड. एवं चार वर्षीय बी.ए .ब.ीएड./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा में काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रगति पर है। समन्वयक डॉ.जी.पी.सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 11 जुलाई से बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रमों में कॉलेज चयन व अन्य तिथियां यथावत रहेंगी। विस्तृति कार्यक्रम पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

डॉ. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिये पीटीईटी हेल्पलाईन नंबर 9460758832 व 9828317229 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैंक जमा सं संबंधित समस्या के लिये बैंक हेल्पलाईन नम्बर 7728892932 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त छात्र अपनी समस्या का विवरण ईमेल correctptet2019@gmail.com पर भी प्रेषित कर सकते हैं।

डॉ. जी.पी.सिंह

error: Content is protected !!