राजस्थान में बनाए जा रहे हैं निशुल्क सिन्धी शिक्षा मित्र

बीकानेर। भारतीय सिन्धु सभा द्वारा राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा संचालित निःशुल्क सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स संचालन के पहले चरण में वांछित सफलता से उत्साहित होकर संगठन अब राजस्थान में निःशुल्क सिंधी शिक्षा मित्र बनो अभियान चला रहा है। यह एक अनौपचारिक सिन्धी शिक्षा का श्रेष्ठ माध्यम है । सिंधी की अरबी या देवनागरी किसी भी लिपि का उपयोग इसके अध्ययन के लिए कर सकते हैं। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री (भाषा एवं साहित्य) डॉ प्रदीप गेहानी ( 92146 99906 ) ने जानकारी दी कि इसके तहत फॉर्म 31 जुलाई 2019 भरवाए जा रहे हैं। कोर्स 16 अगस्त से आरंभ होगा। कोर्स फ्री करवाएंगे, पुस्तक के लिए नाममात्र के 50 ₹ देने होंगे। इससे पहले सिंधी लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स के लिए बीकानेर में करीब 40 फार्म भरे गए तथा यहां के 3 सिंधी शिक्षकों को जयपुर में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। साहित्यकार मोहन थानवी ने बताया कि बीकानेर में प्रभारी श्याम आहूजा व सिंधी मास्टर सुरेश खेशवानी के नेतृत्व में सिंधी शिक्षा मित्र बनो अभियान के तहत फार्म भरवाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद का सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स कोई भी सिन्धी भाषी महिला-पुरुष कर सकता है जिसकी आयु 12 वर्ष या उससे अधिक है। फार्म के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
– मोहन थानवी
साहित्यिक सांस्कृतिक मंत्री
भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर
9460001255

error: Content is protected !!