बिजनेस वुमेन फेट एंड फियेस्टा फेयर 1 अगस्त से

बीकानेर। उद्यमी महिलाओं द्वारा बीकानेर में पहली बार नवाचार करते हुए फेट एंड फियेस्टा एंटरटेनमेंट इन एक्जीबिशन का आयोजन 1 से 4 अगस्त तक जस्सूसर गेट के अंदर जसवंत सिंह मोहता भवन में किया जाएगा । इसका उद्देश्य कुटीर उद्योगों से आत्म स्वावलम्बी महिलाओं को आगे लाने के लिए मंच उपलब्ध करवाना है। सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र से माहेश्वरी समाज की महिला नेत्रियों के नेतृत्व में सावन मेले के रूप में लगने वाले इस फेयर के पोस्टर का लोकार्पण सरला लोहिया,अंजली झंवर, डॉ सुनीता लोहिया, किशन लोहिया, पवन राठी, मनमोहन, श्याम लोहिया, प्रद्युम्न आदि ने किया । फेयर में ज्वैलरी, हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोर,फूड प्रॉडेक्ट, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, ब्यूटिक,हर्बल उत्पादन, नेल आर्ट की 43 स्टाल्स लगाई जाएगी। यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए संयोजिका रेखा लोहिया ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगाये जा रहे इस फेयर का उद्घाटन 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे गुरुजी पण्डित आशाराम व्यास करेंगे। इसके अलावा 2 अगस्त को योग के बारे में रोचक और आकर्षक तरीके से योग गुरुओं द्वारा प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी तथा हर एक घंटे में मौजूद लोगों को रोचक खेलों में प्रतिभागी बनाया जाएगा। श्रीरतन मोहता ने बताया कि तीन अगस्त को डीजे नाइट होगी।

error: Content is protected !!