भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं फरसा लगाने की कार्ययोजना पर हुई चर्चा
बाठेडाकला की कार्यकारिणी का गठन,लव पण्ड्या का किया सम्मान
उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश जॉन ए के अध्यक्ष के के शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला सचिव प्रेमशंकर रामावत के तत्वाधान में यूथ जिला अध्यक्ष भूपेश चौबीसा ने सर्व सहमति से बाठेडाकला की कार्यकारिणी का गठन किया।
विफा के मीडिया प्रभारी लोकेश मेनारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बाठेडाकला के ब्रह्मपुरी स्थित चारभूजा मन्दिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता युथ जिला अध्यक्ष भूपेश चौबीसा ने की तथा मुख्य अतिथि जिला देहात सचिव प्रेमशंकर रामावत , मेनार इकाई के यूथ उपाध्यक्ष किशन लाल रणछोड थे वही विशियठ अतिथि तहसील सचिव भीमराज मेनारिया ,मीडिया प्रभारी लोकेश मेनारिया,मोडी के लव पण्डया एवं केलाश रामावत थे। बैठक के आरंभ में जगदीशलाल चौबीसा ने मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया,वहीं कार्यक्रम के अन्त में लेहरीलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में बाठेडाकला में भगवान परशुराम की प्रतीमा वा फरसा लगाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक को संबोधित करते हुए युथ जिला अध्यक्ष भूपेश चौबीसा ने अपने उद्बोधन में विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान करते हुए कैरियर काउंसलिंग,मेधावी छात्रों को पुरूस्कार योजना,स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। देहात जिला सचिव प्रेमशंकर रामावत ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम हेतु जरूरमंद बालक-बालिकाओं को ब्याज रहित ऋण योजना,संस्कार शिविर ,विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन,यज्ञोपवित संस्कार आदि की जानकारी दी। मेनार युथ उपाध्यक्ष किशनलाल रणछोड ने संगठन में अधिक से अधिक विप्र बंधुओं को जोडने का आह्वान किया।
बैठक में सर्वसहमति से द्वारा बाठेडा कला की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ कार्यकारिणी में अध्यक्ष जगदीशलाल चौबीसा,उपाध्यक्ष मोहनलाल,मंत्री-पुश्करलाल,सचिव-जगदीष चन्द्र,महामंत्री-भगवती लाल तथा युथ कार्यकारिण्ी में अध्यक्ष ललीत कुमार,उपाध्यक्ष-सुरेश लाल,सचिव-प्रहलाद कुमार चौबीसा,मंत्री कमलेश चौबीसा तथा महामंत्री दिनेशचन्द्र को मनोनित किए गए।
विफा ने किया लव पण्डया का सम्मानः-मिस एण्ड मिस्टर सॉविरन 2019 रियल्टी शॉ में फर्स्ट रनर अप और मिस्टर राजस्थान सोविरन का ख्तिाब हासील करने वाले मोडी निवासी लव पण्ड्या का विप्र ्ाउण्डेशन द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी ने पण्डया को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि पण्डया ने गांव व जिले के साथ विप्र समाज को भी गौरवान्वित किया हैं। ऐसे में इनसे प्रेरणा लेकर छिपी हुई प्रतिभाओं को भी इनके मार्गदर्शन में निखरने का मौका मिलेगा।