स्वायत्त शासन विभाग निदेशक से मिले विधायक बिश्नोई

नोखा । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्जवल राठौड़ से मुलाकात की । श्री बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आरयूआईडीपी के तहत नोखाशहर के लिए चोबीसों घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एवं शहर सीवरेज सिस्टम की दुरुस्ती हेतु 154 करोड़ रूपये की परियोजना प्रस्तावित की गई है । नोखाशहर में वर्तमान में पीने के पानी की भारी समस्या है तथा लोगों को महंगी दर पर पानी डलवाना पड़ता है । इसके साथ ही शहर की गलियों में जल-मल निकासी हेतु डाले गए सीवरेज का सिस्टम सही नही होने के कारण भी आम जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि नोखा नगरपालिका द्वारा अभी तक भूमि आंवटन नहीं होने के कारण उक्त परियोजना गति नहीं पकड़ पा रही है । इस संबंध में बिश्नोई ने विधानसभा में बजट सत्र में दिनांक 11 जुलाई 2019 तारांकित प्रश्न संख्या 1690 के द्वारा सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान खींचा तो मंत्री महोदय ने भी स्थानीय निकाय द्वारा भूमि उपलब्ध करवाते ही काम शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है । श्री बिश्नोई ने कहा कि नगरपालिका नोखा को उक्त कार्य के लिए तय अवधि के भीतर भूमि उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित करावें ।

*बिहारीलाल बिश्नोई*
*विधायक नोखा एवं*
*जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात*

error: Content is protected !!