जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव ने लोगो की जनसमस्याओं को सुना

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 2 अगस्त । राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव ने रात्रि चौपाल लगाकर लोगो की जनसमस्याओं को सुना और मोके पर ही निस्तारण करवाकर पीड़ित लोगों को लाभ पहुंचाया तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में उपस्थित लोगों बताया । रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर बारां ने खाद्य सुरक्षा आवेंदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विकास अधिकारी ने पीएम आवास योजना के बारे में बताते हुए कहा कि आवास का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकेगा जो 2011 की सर्वे सूची में जिसका नाम होगा उसे ही लाभ मिलेगा । इस में भी दो तरह की केटीगिरी जिसमे 1 से 20 तरह की श्रेणी होती है । पहली क्षेणी बीपीएल, दूसरी श्रेणी अन्नपूर्णा, खाद सुरक्षा में 6 तरह की होती । जिला कलेक्टर बताया की सबसे ज्यादा समस्या राशनकार्ड उपभोक्ताओं को आती है । उसका नियम उन्होंने बताते हुए कहा कि ओटीपी मेसेज आता है । वही भारत विकास परिषद ने व्यपारी हत्याकांड के खुलासे की मांग रखी । साथ ग्रामवासियों ने कस्बे के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व प्रकाश व्यवस्था करवाने की मांग रखी जिस पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएफसी योजना के तहत यह कार्य करवाया जा सकता है और विधुत खर्च स्थानीय ग्राम पंचायत वहन करेगी । रात्रि चौपाल में उप जिला कलक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव मांगरोल, विकास अधिकारी मजहर इमाम अंता, तहसीलदार गजानंद जांगिड़ मांगरोल, नायब तहसीलदार सियाराम मीणा, थानाधिकारी नरपतदान सिंह, सरपंच ममता जैन, कानूनगो बंसीलाल मीणा, हल्का पटवारी शम्भूदयाल स्वामी, चिकित्सा प्रभारी के एल मीणा, जयपुर विधुत वितरण निगम सहायक अभियंता कालूलाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता आंनद ओझा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामवीर सिंह तोमर, पंचायत पदेन सचिव मनोज बैरवा, कनिष्ठ लिपिक कमलेश चोधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!