पद्मश्री प्रो. गुप्ता ने किया मशीनरी परीक्षण केन्द्र का अवलोकन

बीकानेर, 10 अगस्त। नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन (एनआइएस) के संस्थापक पद्मश्री प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि यंत्रों के परीक्षण की त्रिस्तरीय व्यवस्था को देखा तथा कृषि अभियांत्रिकी के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया से रूबरू करवाने को कहा। प्रो. गुप्ता ने कहा कि आइटीआइ के विद्यार्थियों के लिए नेशनल इनोवेशन सेंटर के सहयोग से केन्द्र पर प्रशिक्षण का प्रोजेक्ट बनाया जाए। इसे शीघ्र प्रारम्भ करवाने के प्रयास होंगे, जिससे विद्यार्थियों को कृषि यंत्रों एवं मशीनरी का प्रायोगिक ज्ञान हो सके। केन्द्र प्रभारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी पर दिए जाने कृषि यंत्र परीक्षण के लिए केन्द्र को प्राप्त होते हैं। राजस्थान में बीकानेर के अलावा उदयपुर में ऐसा केन्द्र स्थापित है। बीकानेर के केन्द्र पर आठ राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता परीक्षण के लिए यंत्र भिजवाते हैं। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा, सूरज रतन रंगा सहित केन्द्र के कार्मिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!