भागवत सुनने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 11 अगस्त । भटेडी बालाजी गोशाला धाम सीसवाली पर एक दिन की श्रीमद्भागवत कथा और सत्संग कार्यक्रम में उमड़ी भीड़। संत श्री कमल किशोर के कृपापात्र प्रेमनारायण शास्त्री के श्रीमद्भागवत कथा सत्संग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जमा हुई । शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा ये भटेडी बालाजी धाम की महत्वता का प्रभाव है । और समयानुसार स्थान का विशेष महत्व होता है ।
उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान कहा मानव जीवन संसार मे सेवा करने के लिए मिला है ।मानव जीवन मे भगवत नाम सुमिरन इस प्रकार से होना चाहिए कि वह भगवान के लिए पुकार बन जाए ।
उन्होंने कहा कि मनुष्य के कर्म करने पर भी इच्छित फल की प्राप्ति नहीं होना और अन्यथा जो कुछ होता है वह भगवान की लीला है ।
उन्होंने कहा जब तक हमारे पुराने कर्म जोर मारेंगे तब तक हमें सुख और दुख भोगना ही पड़ेगा फिर भी हमें भगवत भक्ति से दूर नहीं होना चाहिए ।
उन्होंने कहा ,कर से कर्म करहुं विधि नाना । मन राखेउँ जहां कृपानिधाना ।
जिले भर से आये महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भजनों के बीच मे नृत्य करते हुए कथा रस का पान किया और 12 बजे से तीन बजे तक भटेडी बालाजी प्रांगण में श्रद्धालुओं की भक्ति रस रूपी गंगा बहती रही ।

error: Content is protected !!