पी.डी.जी. अरुण प्रकाश गुप्ता ‘‘इन्टेक’’ में को-कनवीनर मनोनीत

दी इण्डीयन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कलचरल, हेरीटेज नई दिल्ली के अध्यक्ष मेजर जनरल एल.के. गुप्ता. (रिटा.) के आदेशानुसार रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता को ‘‘इण्टेक’’ बीकानेर चैपटर के को कनवीनर मनोनीत किया है।
इन्टैक बीकानेर चैपटर के संयोजक पृथ्वी राज रतनू ने बताया कि इन्टैक के आजीवन सदस्य पी.डी.जी. अरुण प्रकाश गुप्ता पिछले कई वर्षों से इण्टैक को गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे है। गत तीन वर्षों से बीकानेर चैपटर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ‘‘क्वििज प्रतियोगिता’’ के कोेर्डीनेट का कार्य कर रहे है। आपको ‘‘इण्टैक’’ बीकानेर द्वारा वर्ष 2018 को बीकानेर स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। श्री रतनू ने बताया कि श्री गुप्ता आगामी इन्टैक की स्टेट लेवल की क्रान्फ्रेंस में भी कोर्डीनेटिर के रूप में कार्य करेंगे।
‘‘इन्टैक’’ के कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि इन्टैक बीकानेर चैपटर में कुल तीस आजीवन सदस्य है। डॉ. नंदलाल वर्मा के साथ साथ पी.डी.जी. अरुण प्रकाश गुप्ता को को-कनवीनर बनाये जाने से इन्टैक की गतिविधियों में उनके ज्ञान एवं अनुभव से नई दिशा मिलेगी।

(सुनील बांठिया)
कोषाध्यक्ष
इन्टैक, बीकानेर चैपटर

error: Content is protected !!