महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार वितरण समारोह 31 अगस्त को

पत्रकारिता विधा का बाबूराव विष्णु पराडकर स्वर्ण पुरस्कार, 31 अगस्त को जयहिंद कॉलेज में होगा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार वितरण समारोह
-✍️ मोहन थानवी
बीकानेर 20 अगस्त 2019 ।
महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ने 2018 – 19 के लिए महेंद्र मोदी की पुस्तक स्वप्न चुभे शूल से को पत्रकारिता विधा के बाबूराव विष्णु पराडकर स्वर्ण पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। पुरस्कार स्वरूप ₹ 35,000, सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे । मंगलवार 20 अगस्त 2019 को महेंद्र मोदी को भेजे गए आमंत्रण पत्र में अकादमी के सह संचालक तथा सदस्य सचिव स व निंबाळकर ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा यह पुरस्कार महेंद्र मोदी को 31 अगस्त 2019 को 31 अगस्त को शाम 6 बजे रमेश पामा थडवानी सभागृह जयहिंद महाविद्यालय, ए रोड चर्चगेट मुंबई में प्रदान किया जाएगा । बता दें कि बोधि प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक के सृजक आकाशवाणी /विविध भारती से सेवानिवृत्त अधिकारी महेंद्र मोदी ने दीर्घावधि तक बीकानेर में अपनी सेवाएं दी है। इस पुस्तक के कलेवर में उनके रेडियो और बीकानेर से जुड़े संस्मरण पाठकों को जहां बीकानेरी संस्कृति से रूबरू करवाते हैं वहीं उनकी लेखनी रेडियो-जगत की शख्सियतों की मुस्कान से प्रफुल्लित करती है।

error: Content is protected !!