फ़िरोज़ खान
सीसवाली 12 सितंबर । कस्बे में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री टनाटन गणेश नवयुवक मंडल के तत्वावधान में टनाटन गणेश दरबार से मूसलाधार बारिश के बीच गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गयी । जिसमें मूसलाधार वर्षा से इंद्रदेव ने गणेश प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया । जो कस्बे के श्रीराम बाजार, गणेश मोहल्ला, रामदेव मोहल्ला होती हुई शिवाजी बाजर पहुंची जंहा सभी झाँकियों का संगम हुआ । उसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ी । शोभायात्रा में श्रद्धालु डीजे साउण्ड पर भजनो मे नाचते हुये व गणपत्ती बापा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे । हिन्दू संगठन से जुडे कार्यकर्ता व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायत्रा मे घॉस भैरव नवयुवक मण्डल, प्लाट के गणेश दरबार, मशांपूर्ण गणेश मन्दिंर, गणेश नवयुवक मंडल, बाल भैरव नाथ नवयुवक, प्रजापति समाज, सती का चोक, धाकडो की हथाई, गणेश नवयुवक मंडल भैरुपुरा, महाकाल नवयुवक मंडल आदि मंडलो की गणेश प्रतिमा शामिल थी । सभी मंडलों पर सजाई गई गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा अपने अपने मंडल से शुरू हुई जिनका एकत्रीकरण शिवाजी बाजार में हुआ । यहां से प्रताप चौक बस स्टैंड व सीनियर स्कूल के सामने कोटा नाका चुंगी प्लांट के गणेश जी होते हुए कालीसिंध नदी पर पहुंची जहां गणेश जी की मूर्ति की पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया ।
