शराब ठेके के चौकीदार की हत्या

फ़िरोज़ खान
बारां13 सितंबर। अटरू थाना क्षेत्र के खेडलीगंज शराब ठेके के चौकीदार की देर रात्रि अज्ञात जनो ने हत्या कर दी । अचानक मोहल्ले वासियो को प्रातः पता चला तो पुलिस को इत्तला दी । जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया हे। वृहत निरीक्षक लक्ष्मी चंद वर्मा ने बताया कि गायत्री नगर मोहल्ले में धारदार हथियार से हजारी लाल पुत्र जगन्नाथ धाकड़ के सर व गले पर वार कर की हत्या की गई है। अचानक हुए ब्लाइंड मर्डर को लेकर पुलिस उपाधीक्षक शब्बीर अहमद, वृहत निरीक्षक लक्ष्मीचंद वर्मा ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए रखवाया हे। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फोरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!