मजदूर व कारीगरों की यूनियन का गठन किया

कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा की अध्यक्षता में जटिया समाज बाड़मेर के हनुमान मंदिर में पेंटर वर्ग का काम करने वाले मजदूर व कारीगरों की यूनियन का गठन किया गया ⃓ देवराज खत्री को पेंटर यूनियन बाड़मेर का अध्यक्ष बनाया गया तथा इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष समेत 11 सदस्यों को शामिल किया गया है ⃓ भंवरलाल मुंडोतिया, भैराराम गोसाई, शांतिलाल भार्गव, हेमराज प्रजापत, वीर सिंह, नाथू लाल, शैतानसिंह, कुर्बान खान, जाकिर करीम खान, प्रकाश सिंगारिया को पेंटर यूनियन बाड़मेर में शामिल किया गया ⃓ यूनियन के अध्यक्ष देवराज खत्री ने कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा को माला पहनाकर स्वागत किया ⃓ शैतान सिंह, शांतिलाल, भैराराम सभी ने मजदूर नेता का माला पहनाकर स्वागत किया ⃓ मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने पेंटर यूनियन के नवनियुक्त अध्यक्ष देवराज खत्री व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा सभी ने एक प्रस्ताव पारित किया की बाड़मेर में अन्य प्रदेशों से कुछ असामाजिक तत्व वह आपराधिक तत्व पेन्टर के वेश में काम कर रहे हैं जिससे बाड़मेर जैसे सीमावर्ती व शांत इलाकों में अपराधी तत्वों की मौजूदगी से अपराध बढ़ रहे हैं व देश की सुरक्षा को भी खतरा है। ऐसे में दूसरे प्रदेशों से आए हुए इन लोगों की पुलिस वेरीफिकेशन किया जाना बहुत जरूरी है ⃓ इस मांग को लेकर गुरुवार को पेन्टर यूनियन बाड़मेर रैली निकालकर सरकार व प्रशासन को ज्ञापन देकर आगाह करायेगा इस अवसर पर जटिया समाज बाड़मेर के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया व महामंत्री व पार्षद किशनलाल बडेरा व शिवलाल खोरवाल, हिंदूसिंह, हेमाराम प्रजापत, ओमा मेघवाल, नरपत भार्गव, गोरधन चोरडिय़ा, राजू बडेरा, देवेंद्र जेलिया, जयसिंह व गणपत बडेरा पेन्टर सहित सेकड़ों पेंटरों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ ⃓

error: Content is protected !!